कार की ठोकर से सहायक शिक्षक की मौत शव पहुंचा घर, जन्म दिया बेटे को

कार की ठोकर से सहायक शिक्षक की मौत शव पहुंचा घर, जन्म दिया बेटे को
अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो चीफ
जांजगीर बिर्रा भोजन करने के बाद टहलने निकले सहायक शिक्षक और उसके दो साथियों को अज्ञात कार ने ठोकर मार दी इस घटना में शिक्षक की मौत हो गई जबकि उनके दो अन्य साथियों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है इधर जब शिक्षक का शव उसके घर पहुंचा तो उसकी पत्नी की प्रसव पीड़ा शुरू हुई और चांपा के अस्पताल में उसने एक बेटे को जन्म दिया एक तरफ घर का कमाओ पुत्र चला गया तो दूसरी और उसके घर किलकारी भी गूंजी। जानकारी के अनुसार हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथा निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ राजू 34 साल मंत्र कुमार शशि बिलाईगढ़ ब्लॉक में सहायक शिक्षक एल बी के पद पर पदस्थ थे रविवार की रात लगभग 8:30 बजे वह अपने साथी गौरव कुमार जयकुमार के साथ खाना खाने के बाद टहलने निकला था सड़क पर तीनों टहल रहे थे किसी दौरान हसौद की ओर से आ रही लाल रंग की अज्ञात कार ने उन्हें ठोकर मार दी ठोकर से देवेंद्र कुमार पानी टंकी के पास जा गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसके दोनों साथियों को भी चोट आई आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया और देवेंद्र को बिलासपुर ले जाया जा रहा था मगर मूलमुला के पास उसने दम तोड़ दिया जबकि उनके दोनों साथी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ भादवी की धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है जब आज सुबह देवेंद्र कुमार प्रसव पीएम के बाद घर पहुंचा उसी समय उसके गर्भवती पत्नी की प्रसव पीड़ा शुरू हुई और उसे चांपा अस्पताल लाया गया यहां उसने ऑपरेशन से लड़के को जन्म दिया देवेंद्र की मृत्यु पर जहां घर में शोक का माहौल था वही सोमवार को उसके अंतिम संस्कार के पहले उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया।