कबीरधाम जिला के ग्राम पंचायत भीरा के सरपंच सहित बैगा आदिवासी समाज के प्रमुख लोगों ने कांग्रेस की ली सदस्यता
रायपुर। ग्राम पंचायत भीरा, विकासखंड बोड़ला, जिला कबीरधाम के सरपंच श्री गोरेलाल चंद्रवंशी सहित बैगा समाज के प्रमुख लोगों ने मंत्री मोहम्मद अकबर के कार्यालय, शंकर नगर रायपुर में उपस्थित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस पार्टी की किसान हितैषी नीतियों तथा मंत्री मोहम्मद अकबर की कार्यशैली से प्रभावित होकर कबीरधाम जिले के ग्राम भीरा के सरपंच एवं बैगा आदिवासी समाज के प्रमुख लोगों ने मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद अकबर के समक्ष उपस्थित होकर श्री गोरेलाल चंद्रवंशी, सरपचं, ग्राम पंचायत भीरा, श्री सुकल सिंह बैगा, श्री रूपलाल बैगा, श्री धरमसिंह बैगा, श्री सुशील मेरावी, श्री फुलसिंह मेरावी, श्री बलराम मरकाम, श्री रामनाथ मेरावी, श्री बिश्वा मरकाम, श्री रम्मल सिंह उइके, श्री बलीराम नेताम, श्री मिलन यादव, श्री मनक सिंह मेरावी, श्री दिलीप खुशरो एवं श्री लालाराम पटेल को कांग्रेसी गमछा भेट कर विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंन्द्रवंशी, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी एवं श्री अमर सिंह वर्मा, अध्यक्ष, सरपंच संघ उपस्थित रहे।