रिकॉर्डिंग करके बता रहे पढ़ाने के गुर बेमेतरा ऑनलाइन क्लास की अनुकरणीय पहल राज्य में पहला जिला जो ऑनलाइन शिक्षण में शिक्षकों के क्षमता विकास की पहल किया है

टिकेश्वर साहू सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- ऑनलाइन कक्षाओं का रिकॉर्डिंग करके ऑनलाइन क्लास में पढाई के स्तर को सुधारने का काम किया जा रहा है | जिसके लिए बाकायदा शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई है | ऑनलाइन कक्षा लेने वाले शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन के लिए यह सराहनीय कदम उठाया गया है | इससे शिक्षकों को अपनी कमियों को जानने का मौका मिलता है साथ में उन्हें विशेषज्ञों द्वारा उपाय और तरीके बताये जाते है जिनका उपयोग करके अपनी ऑनलाइन क्लास को ज्ञानवर्धक और रोचक बना सकते है |
बच्चों की कम उपस्थिति और नेटवर्क जैसी तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे ऑनलाइन क्लास का उपयोग अब शिक्षकों के प्रदर्शन सुधार और शैक्षिक क्षमता विकास का अवसर बनाने का प्रयास किया जा रहा है |
शिक्षकों के इस पहल को मूर्त रूप देने में लगे है जिला ऑनलाइन प्रभारी जो एस.सी.ई.आर.टी. के सहयोग और मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम चला रहें है | पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है | जिसे शिक्षकों के लिए उपयोगी बनाने के लिए वेबिनार के माध्यम से विशेषज्ञ पाठ प्रदर्शन को रोचक व ज्ञानवर्धक बनाने के तरीकों , कम समय में विषय को सटीक ढंग से प्रस्तुत करना , बच्चों का मूल्यांकन करना ,कक्षा में बच्चों को सक्रिय रखने जैसे मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया जाता है जिसकी बाद में ऑनलाइन कक्षा के रिकॉर्डिंग के माध्यम से शिक्षक के काम में हुए प्रगति की जाँच की जाती है | इसप्रकार के कार्यक्रम से शिक्षकों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है ऐसा शिक्षक भी मानते है |
पूरे कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी, जिला प्रभारी विकेश कुमार यादव , एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर के जिला प्रभारी के.के.शुक्ला, सुनील झा, प्रीति जैन, सुखनंदन साव, राधा वर्मा, यमुना जांगडे, पूनम बिचपुरिया, चेतना गुप्ता का योगदान है |