छत्तीसगढ़

बजरंगदल के प्रखण्ड सह संयोजक प्रियांशु सिंह को मिली जान से मारने की धमकी और बीच रोड पे मारा गया 24 घण्टे से ज्यादा होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को नहीं किया अभी तक गिरफ्तार

टिकेश्वर साहू सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा 9589819651

छत्तीसगढ़ बेमेतरा:-  बेरला ब्लाक के बजरंगदल के प्रखण्ड सह संयोजक प्रियांशु सिंह को बीच रोड पे रोक कर मारा गया और जान से मारने की धमकी मिली प्रियांशु सिंह ने बताया की सुबह को हमारे फार्म हाउस के अन्दर कुछ मवेसि आकर फसल को चर रहे थे तो बाहर निकाल कर ले जा रहे थे तो मवेसि जाकर यकृत यादव पिता भानु यादव के घर में गये तो प्रियांशु सिंह जाकर बोले की अपने जानवर को बांध कर रखा करो मेरे खेत में चला जाता है उसके बाद अपने घर वापस आ रहे थे की उनके घर के सामने चौक के पास रोड पे पहुचे तो यकृत यादव एवं कृषणा यादव दोनों आ के माँ बहन की बहुत गन्दी गाली देते हुवे जान से मारने की धमकी देकर हाथ से और डंडे से उनके पीठ और गाल पे मारे उससे उनको अंदरुनी चोट लगी जिसे प्रियांशु सिंह बेरला थाना में रिपोट किया है। 24 घंटे से ज्यादा होने के बाद भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुवा है

Related Articles

Back to top button