जितेंद्र सिंह ठाकुर संचनालय कर्मचारी संघ के पुनः अध्यक्ष निर्वाचित
lll जितेंद्र सिंह ठाकुर संचनालय कर्मचारी संघ के पुनः अध्यक्ष निर्वाचित ll नवा रायपुर अटल नगर:— नवा रायपुर स्थित विभागअध्यक्ष कार्यालय, इंद्रावती भवन में दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन की आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त पदाधिकारियों द्वारा चर्चा की गई कि संघ का कार्यकाल समाप्त होने में कुछ माह शेष बचा है ll अतः संघ के आगामी कार्यकाल के पदाधिकारी हेतु चुनाव कराने के संबंध में चर्चा हुई चर्चा के दौरान समस्त पदाधिकारियों का मत था कि अभी कोरोना काल में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव जैसी लंबी प्रक्रिया ना अपनाते हुए सर्वसम्मति से ही अध्यक्ष का चयन किया जाए जिस पर समस्त पदाधिकारी सहमत हो गए एवं निर्णय लिया कि जितेंद्र सिंह ठाकुर को पुनः आगामी 3 वर्ष के कार्यकाल हेतु अध्यक्ष नियुक्त किया जाए जिस पर बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारी सदस्य ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव अनुमोदन किया ll डॉक्टर जितेंद्र ठाकुर के नाम का निर्णय होते ही समस्त पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा सभी पदाधिकारियों द्वारा डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर का पुष्प गुच्छ एवं हार फूलों से स्वागत किया गया ll स्वागत करने वालों में संघ के प्रमुख रूप से पदाधिकारी महासचिव पुरुषोत्तम पमलानी संरक्षक सी.एल. शर्मा, संरक्षक सुरेश मिश्रा, सुनील कुमार भूमरकर , जयंत यादव, राजेश् वरकड़े, नवीन अग्रवाल, मुकेश राजपूत, पी.आर. ठाकुर, अखिलेश बारिक मोहानीष पांडे , श्रीमती अल्पना दाऊ, महेश चंद्र देशमुख, दीपक देवांगन, प्रवीण तिवारी, आर.के. अटले, एस.पी .केसरी श्रीमती मंजू कुजूर, गौरी छुरा, तेज सिंह भुवाल, प्रकाश ठोकने, अभिनव मिश्रा, रजनीश शर्मा, निर्मल डेविड , वीरेंद्र राठौर , दिलीप ठाकुर , जयपाल सिंह, संजय साहू , पंकज मालवीय अभिलाषा ठाकुर, सपना चंदेल, चंद्र किरण दुबे, मुकेश जगत, पंकज मालवीय, एम. डी. मानिकपुरी, संजय प्रकाश सिंह, उपेंद्र पटेल , आर.सी. खरे , हेमंत साहू, खिलेंद्र अंगारे आदि पदाधिकारियों सदस्यों एवं कर्मचारियों ने स्वागत किया llll पुरुषोत्तम पमनानी, महासचिव छत्तीसगढ़ संचनालय विभाग अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन, राजेश वरकडे, सचिव, छत्तीसगढ़ संचनालय विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ इंद्रावती भवन