प्रांतीय खंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर एवं विश्व हिंदू परिषद जांजगीर द्वारा रैली निकाला गया

अजय शर्मा जिला ब्यूरो सब का संदेश
जांजगीर अखंड रामायण समाज जांजगीर एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा आज राजस्थान में बाबूलाल मंदिर के पुजारी को जिंदा जला देने के कारण समस्त हिंदू एवं ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण द्वारा आज शांति से कोविड संक्रमण को देखते हुए कम की जनसंख्या में एक जुलूस निकाला गया तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। नंद कुमार बघेल द्वारा हिंदू देवी देवताओं को अपशब्द एवं राम भगवान को जलाने एवं रावण की पूजा करने का बस्तर में सीधे-साधे आदिवासियों को भड़काने धर्म विरुद्ध प्रचार करने के कारण आज जांजगीर में जुलूस निकाला गया इसमें हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश है मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन है अपने पिताजी को इस तरह से किसी धर्म पर किसी जाति पर गलत टिप्पणी करने से रोके उसके उपर कार्यवाही करें। ऐसे में कांग्रेस की छवि खराब भी होने की शंका है।
इसमें मुख्य रूप से अखंड ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष अजय शर्मा एवं विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी कान्हा तिवारी चंकी तिवारी अखिल राजेश तिवारी राजेश पांडे लालू मिश्रा अमित पांडेय इंद्रमोहन ममता तिवारी मोहनी शुक्ला प्रेम शर्मा हुलेश्वर द्विवेदी उपाध्याय जी राघवेंद्र पांडे एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।