*कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने की बाबा गुरुघासीदास जयन्ती पर नवकेशा में शिरकत, ग्रामीणों व सरपँच की मांग पर विभिन्न विकास कार्यो की दी स्वीकृति*

*बेमेतरा/देवकर:-* विगत कल सन्त शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास जी जयन्ती के अवसर पर नगर देवकर समीपवर्ती ग्राम नवकेशा में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने शिरकत की। जहां पर स्थानीय सतनाम समुदाय के लोगों द्वारा मंन्त्री जी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सतनाम उपासक श्वेत रूपी पारम्परिक परिधान में पाला चढ़ाकर एवं चौका आरती करते नज़र आये। ततपश्चात मंन्त्री जी द्वारा मंच पर गाँव व समाज के लोगों को सम्बोधित किया। जिसमें मंन्त्री जी ने गाँव में लाखों रुपये के विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविन्द्र चौबे (कैबिनेट मंत्री-छत्तीसगढ़ शासन)के साथ कार्यक्रम अध्यक्ष- कामता गायकवाड़(सदस्य- जनपद पंचायत साजा) विशिष्ट अतिथियों में सन्तोष वर्मा(ब्लॉक अध्यक्ष- कांग्रेस कमेटी साजा), विधायक प्रतिनिधि एवं ब्लॉक कोषाध्यक्ष- विनोद कुंजाम, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि- बिहारीलाल साहू, ब्लॉक महामंत्री- सन्तोष तिवारी, सरपँच नवकेशा- मोती रजक, डेहरी सरपँच- शबनम ईदु मोहम्मद, सहसपुर सरपंच- दुर्गा उपेन्द्र हंसा, पूर्व नवकेशा सरपंच- रामसिंह यादव, सतनामी समाज गाँव प्रमुख- मेहतरु सतनामी, जितेंद्र सेन, रौशन अग्रवाल, विकास राजपूत इत्यादि इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे।