पंचायत संचालनालय द्वारा एरियर्स के संबंध में जारी पत्र पर संयुक्त शिक्षक संघ ने की कड़ी आपत्ति

पंचायत मंत्री करे हस्तक्षेप, शीघ्र भुगतान हो लंबित एरियर्स – केदार जैन
कोंडागांव। दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को संचालक पंचायत संचनालय इंद्रावती भवन रायपुर के द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग के लंबित एरियर्स के संबंध में पत्र जारी करते हुए जो पूर्व में पंचायत विभाग में शिक्षक पंचायत संवर्ग थे और 08 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर शिक्षा विभाग में संविलियन होकर शिक्षक एलबी संवर्ग बन गए हैं। उनके पंचायत विभाग में रहते हुए जो पुनरीक्षित, समयमान, डीए, वेतन वृद्धि आदि का लंबित एरियर्स हैं, उसको भुगतान करने से पल्ला झाड़ दिया है।
समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जारी पत्र में जो वर्तमान में शिक्षक पंचायत संवर्ग हैं उन्हीं के एरियर्स की गणना कर मांगपत्र 15 दिवस में भेजने का निर्देश दिया गया है। पंचायत विभाग में सेवाकाल के दौरान जो एरियर्स लंबित है, नियमानुसार उसको भुगतान करने का उत्तरदायित्व और जिम्मेदारी संबंधित विभाग का ही होता है। इस तरह से पंचायत विभाग का यह पत्र शासन के नियमों के विपरीत है, जिस पर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ कड़ी आपत्ति करता हैं। संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन सहित श्रीमती ममता खालसा, ओम प्रकाश बघेल, अर्जुन रत्नाकर, गिरजा शंकर शुक्ला, श्रीमती माया सिंह, नरोत्तम चौधरी, सोहन यादव, रूपानंद पटेल, ताराचंद जयसवाल, अमित दुबे, मुकुंद उपाध्याय आदि ने माननीय पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव से इस विषय पर हस्तक्षेप करते हुए पंचायत विभाग में रहते हुए जिन शिक्षक एलबी संवर्ग के एरियर्स लंबित है उनको शीघ्र ही भुगतान करने का मांग किया है। इस आशय का ज्ञापन पत्र माननीय पंचायत मंत्री एवं पंचायत विभाग के सचिव सुब्रत साहू को प्रेषित किया गया है।