छत्तीसगढ़

आईपीएल सट्टा कारोबारियों को पुलिस ने दबोचा , इस बार मेडिकल स्टोर की आड़ में खिलाया जा रहा था सट्टा

आईपीएल सट्टा कारोबारियों को पुलिस ने दबोचा , इस बार मेडिकल स्टोर की आड़ में खिलाया जा रहा था सट्टा

किरंदुल-किरंदुल मेन मार्केट में स्थित मेडिकल स्टोर में चल रहे आईपीएल सट्टा का कारोबार पुलिस ने दबिश देकर भंड़ाफोड किया है बता दें कि इसमें कई लोग सक्रिय थे। अब वे चेहरे बेनकाब हो गये है ।

 

 

पुलिस ने बताया कि सट्टा का कारोबार लौह नगरी किरंदुल के मेन मार्केट में चल रहा था। आपको बता दे कि पुलिस ने सोमवार रात करीब 8:00 बजे दबिश देकर आईपीएल सट्टा चलाने वाले पर कार्रवाई की और नगद 47700 व मोबाइल जप्त की है ।एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि 4(क) जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आपको बता दें कि जब से आईपीएल सीजन 13 शुरू हुई है तब से जुआरियों के हौसले बुलंद है और पुलिस को खबर ना हो इसलिए जुआरी ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम में मशगूल है आई पी एल सीजन शुरू होने के ही दिन हमने अपने समाचार पत्र के माध्यम से शुरुआत में ही संकेत दी गई थी कि आईपीएल शुरू होते ही जुआरी सक्रिय होते है और खबर का असर कुछ इस तरह हुआ कि एसडीओपी देवांश के नेतृत्व में किरंदुल मेडिकल स्टोर में चलाए जा रहे सट्टा कारोबार पर दबिश देकर कार्रवाई की है और इसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी भी मिली।

Related Articles

Back to top button