जब निगम ने तीन साल तक भुगतान नहीं किया तो ठेकेदारों ने क्या किया
भिलाई / भिलाई नगर निगम के ठेकेदारों का लगातार आंदोलन जारी है इसी कड़ी में आज निगम ठेकेदारों ने भिलाई निगम से पैदल मार्च निकालकर बकाया भुगतान को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए पैदल ही दुर्ग कलेक्टर परिसर पहुंचे, बताया जा रहा है कि निगम क्षेत्र में निगम से ठेका लेकर कार्य करने वाले ठेकेदारों का भुगतान पिछले तीन वर्षों से रुका पड़ा है, जिसको लेकर ठेकेदारों निगम क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य पर ब्रेक लगा दिया है, निगम क्षेत्र में होने वाला विकास कार्य इन दिनों लगभग 90 प्रतिशत प्रभावित चल रहा है, उसके बावजूद निगम प्रशासन के द्वारा ठेकेदारों का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है, जिसके चलते ठेकेदारो के साथ जुड़े कर्मचारियों का भी ठेकेदार भुगतान नहीं कर पाया है, साथ स्वंम ठेकेदारों की स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर हो गई है, इसी कड़ी में आज निगम ठेकेदारों ने भिलाई निगम से पैदल मार्च निकालकर अपने बकाया भुगतान को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए पैदल ही दुर्ग कलेक्टर परिसर पहुंचे, जहा उन्होंने दिवाली के पूर्व भुगतान नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल किए जाने की चेतावनी देते हुए जिला कलक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे को ज्ञापन सौंप अपनी समस्याओं से अवगत कराया आपको बता दें पिछले 3 वर्षों से करीब 100 से अधिक ठेकेदारों का भुगतान बाकी है, बताया जा रहा है कि लगभग 25 करोड़ रूपयेठेकेदारों का भुगतान निगम पर बकाया है, अब ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर निगम ने ठेकेदारों का भुगतान अभी तक क्यों नहीं किया, वही दूसरी तरफ निगम के द्वारा नये कार्यों का भूमिपूजन लगातार जारी है,