छत्तीसगढ़

एसडीएम ने दशहरा एवं नवरात्र पर्व के संबंध में ली मांझी-चालकी की बैठक

एसडीएम ने दशहरा एवं नवरात्र पर्व के संबंध में ली मांझी-चालकी की बैठक
नारायणपुर 12 अक्टूबर 2020 – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग ने आज बस्तर दशहरा पर्व 2020 के संबंध में आज अपने कार्यालय में जिले के दोनों विकासखंड नारायणपुर और ओरछा के समस्त मांझी, चालकी एवं देव समितियों के अध्यक्षों की बैठक ली। एसडीएम श्री नाग ने वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने आगामी दिनों में नवरात्र पर्व और दशहरा को जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाने के संबंध में बातचीत की। 
बैठक में बस्तर दशहरा में इस वर्ष कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 5 आंगादेव ले जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बस्तर दशहरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मांझी, चालकी को उपस्थित होने कहा गया। बैठक में मुख्य पुजारी एवं 1 सहायक के रूप में सम्मिलित होने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में तहसीलदार नारायणपुर श्री आशुतोष शर्मा, ओरछा तहसीलदार श्री केतन भोयर, संगठन पदाधिकारी श्री बृजमोहन देवांगन के अलावा क्षेत्र के मांझी, चालकी एवं देव समितियों के अध्यक्ष उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button