छत्तीसगढ़

24481 से अधिक घरों मंे कोरोना सर्वे के लिए टीम पहुंची

24481 से अधिक घरों मंे कोरोना सर्वे के लिए टीम पहुंची
नारायणपुर 12 अक्टूबर 2020 – जिले में चल रहे सघन सामुदायिक सर्वेक्षण में अब तक सर्वे दल ने 24481 घरों में दस्तक दी। दल ने घर-घर जाकर वहां कोविड 19 के संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच करवाई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वेक्षण के दौरान जिले में 739 व्यक्तियों का एंटीजेन टेस्ट करवाया गया। जिसमें 35 पाजिटिव पाए गए। 250 व्यक्ति जो सिम्टोमेटिक थे, जिनका एंटीजेन निगेटिव आया था। उनका आरटीपीसीआर करवाया गया। जिनमे से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिले में सर्वे के दौरान 1066 व्यक्ति सिम्टोमेटिक थे तथा 289 व्यक्ति हाई रिस्क ग्रुप के थे । 
   कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि आपके घर पहुंचे दल को सही सही जानकारी दें, कोई भी लक्षण छुपाए नहीं, क्योंकि समय पर जांच कराने और उपचार मिलने से मरीज पूरी तरह ठीक हो जाता है।

Related Articles

Back to top button