छत्तीसगढ़

केस क्लोज़.. जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़

केस क्लोज़..
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़

केस क्लोज कहना कितना आसान है लेकिन इसके पीछे परिजन, डोनर, और संचालक गण, का आपसी तालमेल बहुत जरूरी है आज ऐसा ही एक मामला रायपुर मेडीसाइन हॉस्पिटल का है जहां एक 35 वर्ष की महिला जो खून की कमी से जूझ रही थी नाम है रेवती बाई। दो दिन से ब्लड की तलाश में परिजन परेशान थे तब “रक्तदान सेवा समिति तखतपुर” ग्रुप में इनकी सूचना आते ही संचालकों की कोशिश शुरू हुई । केस बनाए और वायरल किया, कई लोगों से बात की लेकिन कोई डोनेट कर चुके थे, तो कोई बाहर गए थे फिर भी रक्तदान के लिए डोनर की तलाश जारी थी, तभी फेसबुक के “जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छतीसगढ़” ग्रुप में वायरल किए हुए केश में कॉमेंट के जरिए “संदीप यादव जी” ने अपना नंबर दिया । जिस पर समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास जी ने उनसे संपर्क कर मरीज की जानकारी दी, पप्पू साहू जी तत्काल हॉस्पिटल पहुंचकर उस 35 वर्ष की महिला के लिए अपना 17 वा बार रक्तदान किए । आज तक हमारे समिति के माध्यम से 46192/- लोगो को ब्लड मिल चुके है। परिजनों ने घनश्याम श्रीवास जी और रक्तदान सेवा समिति तखतपुर का आभार व्यक्त किया । समिति आप दोनों की स्वस्थ जीवन की कामना करता है ।

*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ सदैव आप सभी जरूरतमंद तक निःशुल्क रक्तदाता उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश करेगा इसमें आप सभी का सहयोग है।*

Related Articles

Back to top button