ऑनर किलिंग: परिजनों ने प्रेमी जोड़े को जहर दिया, फिर जला दी दोनों की लाश
भिलाई – भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है । यहां रिश्ते में चचेरे भाई और बहन के बीच प्यार उनकी मौत का कारण बन गया ।
पहले जहर खिलाकर मौत की नींद सुला दी उसके बाद उन दोनों की लाश जेवरा नदी के किनारे जलाकर रख कर दी, हत्या के इस मामले में पुलिस ने लड़की के भाई चरण और लड़की के चाचा रामू को गिरफ्तार किया है, उनसे अभी पूछताछ जारी है, पुलिस के अनुसार 21 सितम्बर को सुपेला थाने में ऐश्वर्य और श्रीहरि के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई ! पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू कर दी और मोबाइल से लोकेशन ट्रेस किया, उनके मोबाइल का लोकेशन चेन्नई में ट्रेस हुआ, जहा से पुलिस में दोनों को 7 अक्टूबर को लाया और रिश्तेदारों को सौप दिया ! न्यू कृष्णानगर का रहने वाला कोप्पल परिवार बेटी ऐश्वर्य के गायब होने से परेशान था ।
शनिवार की रात पुलिस को जानकारी मिली की ऐश्वर्य के घर झगडा हो रहा है, पुलिस मौके पर पहुची और ऐश्वर्य और श्रीहरि के बारे पूछा तो वो लोग गोलमोल जवाब देने लगे, पुलिस को शक हुआ और दबापुर्वक पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की चरण और चाचा रामू ने मिलकर जहर पिला दिया और उसके बाद दोनों को लेजाकर जेवरा सिरसा नदी के किनारे जला दिया, पुलिस ने दोनों पर हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है, उन्होंने पूछताछ में बताया कि दोनों रिश्ते को लेकर नाराज थे, बताया जा रहा है कि ऐश्वर्य की कुछ ही दिनों में सगाई होने वाले थी, लेकिन उसके पहले ही दोनों यहाँ से भाग गए और भाई बहन के रिश्ते को कलंकित किया !