ऑटो चालक की मौत दो गंभीर ट्रेलर व ऑटो में भिड़ंत
ऑटो चालक की मौत दो गंभीर ट्रेलर व ऑटो में भिड़ंत
अजय शर्मा सब का संदेश
अकलतरा सवारी लेकर अकलतरा आ रहे ऑटो का टेलर से भिड़ंत हो गई इस दुर्घटना से ऑटो चालक की मौत हो गई जबकि उसमें सवार दो घायलों को गंभीर हालत में सिम्स से रिहा किया गया है। पुलिस के अनुसार मूलमुला थाना क्षेत्र के नरियारा निवासी शिव शंकर लाल महिपाल स्वयं के ऑटो में सुबह लगभग 10 बजे अपने ऑटो से सवारी लेकर अकलतरा की ओर जाने के लिए निकला इसी दौरान नरियारा निवासी मुकुंदा यादव व एक युवक उसकी ऑटो में बैठे शिव शंकर सवारी लेकर बनाहिल की ओर आ रहा था इसी दौरान गांव के बाहर संचालित तिवारी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने ऑटो को ठोकर मार दी इस दुर्घटना में ऑटो क्षतिग्रस्त होकर पलट गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए दुर्घटना की जानकारी मिलने पर यहां लोगों की भीड़ लग गई और इसकी जानकारी स्वजनों व पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा पहुंचाया गया यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने शिव शंकर को मृत घोषित कर दिया जबकि उसमें सवार ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के लिए सिम्स रिफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपित ट्रेलर चालक संतोष कुमार को हिरासत में ले लिया गया।