प.क्र.122202066773
कवर्धा। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ प्रांतीय पंजीयन समिति सदस्य श्री केदार जैन के निर्देशानुसार श्री सोहन कुमार यादव चुनाव प्रभारी कबीरधाम के अध्यक्षता में आज जिला पुनर्गठन हेतु दो वर्चुअल एवं एक ऑफ लाइन बैठक तीन चरणों में सम्पन्न हुआ श्री गिरधर वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जिला सचिव संजय पटेल द्वारा एवं नव नियुक्त पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष पवन चेलसे, बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष गणेश पाटिल एवम कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजू मेश्राम ने जिला अध्यक्ष के लिए के.डी. वैष्णव को सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया।
उक्त बैठक में जिला के पूर्व अध्यक्ष गिरधर वर्मा जिला सचिव संजय पटेल,दिनेश चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, लक्ष्मण वर्मा, परमेश्वर सोयाम,रामानुज यादव,गुलाब तिलकवार,टीका राम तिलकवार,सुशील झारिया,सगुन धुर्वे,नेम सिंह धुर्वे,सुरेश वर्मा, आदि बैठक में उपस्थित सभी शिक्षकों में एक मत होकर समर्थन किया।
चुनाव प्रभारी सोहन यादव ने सभी के समर्थन से के.डी. वैष्णव को जिला अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया।एवं जिला कार्य कारिणी को यथावत रखा सभी ब्लॉक के कार्य कारिणी भी यथावत रहेंगे।
वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए जिला चुनाव प्रभारी सोहन यादव ने कहा कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पद्दोन्नति, अनुकम्पा,नियुक्ति और पुरानी पेंशन बहाली जैसे समस्याओं के समाधान के लिए हम सभी प्रतिबद्ध रहेंगे।