योगेश साहू द्वारा 22 साल बाद अहिवारा में शिवसेना राज्य प्रमुख धनंजय सिंह परिहार का किया स्वागत।।
*योगेश साहू द्वारा 22 साल बाद अहिवारा में शिवसेना राज्य प्रमुख धनंजय सिंह परिहार का किया स्वागत।।*
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,,,,,,,की कलम से
छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले के अहिवारा में शिवसैनिक रूपेश रक्षा राठौर की माता जी स्व.श्रीमती कल्पना बालोदिया राठौर का निधन 24/09/2020 हो गया। नगर प्रमुख योगेश साहू द्वारा सूचना मिलने पर माता जी को श्रद्धांजलि समर्पित करने 09/10/2020 को पहुंचे शिवसेना छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख माननीय धनजंय सिंह परिहार जी एवं प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मान.मधुकर पाण्डेय् जी पहुंचे। बड़ी दुख के साथ राज्य प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने कहा कि शिवसेना के एक विशिष्ट कार्यकर्ता रूपेश राठौर की माताजी निधन हमें दुख की बात है उन्होने कहा कि शिवसेना एक परिवार है। और इसके समस्त सदस्य इस परिवार के अभिन्न अंग हैं दुःख हो सुख सभी के साथ ही रहते हैं।
प्रेस विज्ञप्ति कर योगेश साहू ने बताया की
अहिवारा में रूपेश राठौर जी के परिवार से मिलने के बाद नगर के नए कार्यकर्ता और पुराने कार्यकर्ता सूचना मिलने पर राठौर घर के आंगन के बाहर कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में मान.धनंजय सिंह परिहार के स्वागत के लिए कार्यकर्ता उत्साह हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए और सभी कार्यकर्ताओं को सुभाष चौक मेन रोड में 25मिनट बात किए योगेश साहू द्वारा विभिन्न मुदाओं पर चर्चा भी हुआ।साहू ने बोला आप 22 साल बाद आए हो हम नए कार्यकर्ताओं को एक नई उर्जा प्रदान किए हम इसे व्यर्थ नहीं जाने देंगे अहिवारा विधानसभा में शिवसेना का भगवा झंडा जरूर लहराएगा हमें आपका आशीर्वाद चाहिए। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश ठावरे जी, दुर्ग जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सोनी जी, दुर्ग जिला महासचिव जवाहर सिंह, अहिवारा नगर अध्यक्ष योगेश साहू, युवासेना जिला अध्यक्ष आकाश सिंह, भिलाई विधानसभा अध्यक्ष विनय सिंह एवं अहिवारा नगर के डगेंद्र साहू,आदित्य, भूषण,साधु,शंकेश्वर,दद्दू,अंकित लक्की,दीपक,अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश प्रमुख एवं प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष का आथित्य किया गया।