खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना से रिकवर हो चुके लोग अब आसानी से दान कर सकेंगे अपना प्लाज्मा

दुर्ग जिले में कोरोना से रिकवर हुए मरीज अब भिलाई में प्लाज़्मा डोनेट कर सकेंगे, इसी कड़ी में कल राजनांदगावं से दुर्ग आ गौरी आढ़तिया ने नेहरू नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक में प्लाज़्मा डोनेट किया गौरी जिले की पहली महिला डोनर बनी, वही नव दृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया ने जानकारी दी पहले प्लाज़्मा डोनर को हम रायपुर बालको मेडिकल सेंटर ले कर जाना पड़ता था, जिसमें समय का व्यय अधिक होता था व अन्य परेशनियां भी होती थी, किन्तु अब दुर्ग भिलाई में आशीर्वाद ब्लड बैंक को प्लाज़्मा डोनेशन हेतु अनुमति मिलने पर आस पास के लोगों को इसका लाभ आसानी से मिल सकेगा, आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल ने जानकारी दी अब तक हमारे ब्लड बैंक में 9 प्लाज़्मा डोनेट हो चुके हैं,  श्री जायसवाल ने कहा ऐसे व्यक्ति जो कोरोना पॉज़ीटिव आ चूका और वो  रिकवर हो चुके है वो 28 दिन बाद यदि उसकी एंटी बॉडी बन चुकी हो जिसका लेवल 12 ओडी(ऑप्टिकल डेंसिटी) हो वह प्लाज़्मा डोनेशन कर सकता है,

नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया ने कहा कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों के लिए अवसर है कि वह प्लाज़्मा डोनेट कर अन्य संक्रमित को स्वस्थ होने में मदद करें, प्लाज़्मा डोनेशन की किसी भी प्रकार कि जानकारी  नवदृष्टि फाउंडेशन  के अनिल बल्लेवार,  कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, विकास जायसवाल, जितेंद्र हासवानी, सत्येंद्र राजपूत, गोपी रंजन दास, धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, रवि कुकरेजा, किरण भंडारी, चेतन जैन, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी , प्रफुल्ल जोशी, विवेक साहू , शैलेश कारिया, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल से सम्पर्क कर ली जा सकती है !

Related Articles

Back to top button