PUBG की दीवानगी में बनी 15 साल के लड़के की मौत, पिता ने गेम खेलने से किया मना तो
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बिलासपुर- आपने PubG के आदि हो चुके युवाओं के बारे में तो बहुत सुना होगा। लेकिन इस बार PubG की लत 15 साल के लड़के की मौत का कारण बन गया है। ये घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है। जहां पिता ने अपने बेटे को गेम खेलने से मना किया तो उसने नाराज होकर मौत को गले लगा लिया। दूसरे दिन बेड पर बेटे की लाश देखकर पिता के पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
एग्जाम के कारण पिता ने छीन लिया मोबाइल
पुलिस के अनुसार 15 साल का 9 वीं क्लास का स्टूडेंट राहुल सूर्यवंशी मोबाइल पर गेम खेल रहा था। अगले दिन गुरूवार को उसका एग्जाम था। जिसके कारण पिता ने डांटकर पढ़ाई करने के लिए कहा और उसका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। पिता की डांट के बाद राहुल अपने कमरे में चला गया। लेकिन तब पिता को ये अंदाजा नहीं था कि इस डांट के कारण बेटा इतना खतरनाक कदम उठा लेगा।
नाराज बेटे ने कर ली आत्महत्या
बेटे ने रात के समय घर में रखे कीटनाशक का उपयोग जहर की तरह कर पी लिया। सुबह जब घरवाले राहुल के कमरे में गए तो बेटे की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी। सूचना पर कौनी थाना प्रभारी सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। पिता की डांट के कारण आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। हमने पूछा पर पिता को मोबाइल की ज्यादा जानकारी नहीं है उनको यह पता नहीं कि वह कौनसा गेम खेल रहा था।
बच्चों-युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहे ऑनलाइन गेम
इन दिनों देशभर में पबजी गेम छाया हुआ है। गेम का दीवानापन ये है कि छोटे-छोटे बच्चों से लेकर नौकरी पेशा वाले लोग भी दिन-रात पबजी गेम खेलते नजर आते हैं। टाइम बेस्ट के कारण इस गेम को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऑनलाइन गेम की बात करें तो हमारा प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है।
छत्तीसगढ़ में पबजी गेम बेन करने की मांग विधायक कुलदीप जुनेजा ने विधानसभा में की थी।
-प्रदेश के सूरजपुर में दो लड़कों के बीच पबजी खेलते वक्त विवाद हुआ था और नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी।
-यह गेम ब्लू व्हेल गेम की तरह बच्चों-युवाओं में नशा की तरह बन गया है, कई परिजन अपने बच्चों को लेकर चिंतित नजर आते हैं।
-बिलासपुर में भी कई युवा घरों-होटलों व सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर पबजी गैम खेलते देखे जाते हैं।
इंटरनेट बच्चों के करियर बनाने में सहायक
विशेषज्ञों की माने तो आज इंटरनेट के जमाने में हम बच्चों इंटरनेट से दूर नहीं रख सकते और न ही हमे ऐसा करना चाहिए। बल्कि बच्चों को तर्क के आधार पर समझाया जा सकता है। उन्हें समय की वेल्यू समझाई जाए। इंटरनेट पर ऑनलाइन गेम के अलावा और भी कई चीजें ऐसी हैं जो बच्चों के करियर बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117