खास खबरछत्तीसगढ़

तिनका तिनका जेल न्यूज चैनल छत्तीसगढ़ की पांचवीं बार ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मिटिग हुआ

तिनका तिनका जेल न्यूज चैनल छत्तीसगढ़ की पांचवीं बार ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मिटिग हुआ 08/10/2020 को 
तिनका तिनका जेल न्यूज चैनल छत्तीसगढ़ के सदस्यों द्वारा आॅनलाइन विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एक दूसरे से अपने अपने क्षेत्रों की जानकारी दी और सभी सदस्य अपने-अपने विचार व्यक्त किए तिनका तिनका जेल न्यूज चैनल छत्तीसगढ़ की पत्रिका पर किस तरह की डिजाइन किया जाये इस विषय पर बात हुई । जेल से रिहा हुए भाई हीरा लाल चंद्रा जी ने एक बड़ी सी सब्जियों की दुकान लगाया है और आवक भी ठीक ठाक है बताया हीरा लाल चंद्रा जी की बदलाव काम सुन कर सभी सदस्य गण खुश रहो गये और सभी सदस्य अपने अपने काम के बारे में बताया नये नये सदस्य गण जुड़ रहे हैं अभी तक 30 सदस्य जुड़ चुके हैं सभी को तिनका-तिनका जेल न्यूज चैनल छत्तीसगढ़ अच्छा लगा और सभी सदस्य गण” तिनका-तिनका जेल न्यूज चैनल छत्तीसगढ़”की वाट्साप ग्रुप बनाये हैं सभी सदस्य गण अपने अपने विचार व्यक्त करते हैं इस मिटिग में बलवीर गजानंद स्वाभिमानी मनीष दुबे मसरूम अनुराग लाल, होरी लाल यादव, सूर्या कांत खांड़े, हीरा लाल चंद्रा, सुखनाथ चौहान नंदू, रूपेश कुमार श्रीवास, सौरभ शुक्ला, शेखर साहू,व नये सदस्य गण राकेश अडवाणी,झनेन्द जी,साहिल यादव, राजेश कोरी,राजू विश्वकर्मा, जितेन्द्र सिंह राजपूत , मुख्य रूप से मिटिग में सामिल हुवे थे।

Related Articles

Back to top button