छत्तीसगढ़
अमित जोगी का सवाल

*अमित जोगी का सवाल*
क्या स्व. अजीत जोगी जी की बहू गुमशुदा या फ़रार अपराधी है कि कलेक्टर @MungeliDist को उनके स्व. दादा जी के घर में नोटिस चस्पा करके गाँव में मुनादी करानी पड़ी।नीचता की भी हद होती है।सबको मालूम है कि पत्नी का घर उसका ससुराल होता है।क्या एक बार भी उन्होंने उनके पते पर नोटिस भेजा?@bhupeshbaghel जी आप @ChhattisgarhCMO हैं।आप अपने घर परिवार में कुछ भी कीजिए लेकिन ईश्वर के लिए मेरी धर्मपत्नी डॉक्टर ऋचा जोगी का अपमान करना बंद करिए।आख़िर वो आपकी भी तो बहू है।????