छत्तीसगढ़

मनरेगा के भुगतान के राशि को गमन करने के मामले में गोडाडीह पोस्ट ऑफिस के डाकपाल पर एफ आई आर दर्ज

 

मनरेगा के भुगतान के राशि को गमन करने के मामले में गोडाडीह पोस्ट ऑफिस के डाकपाल पर एफ आई आर दर्ज

 

 

मस्तूरी जनपद पंचायत के ऐसे कई ग्राम पंचायत है जहां पोस्ट ऑफिस के द्वारा मनरेगा के भुगतान होने पर कई सारे गमन वा गड़बड़ी के मामले है जिस पर शासन प्रशासन की अनदेखी कहे या कारवाही के नाम पर लेटलतीफी हो , अभी भी कोसमडी जैसे ग्राम पंचायत के मजदूर भुगतान को लेकर शासकीय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं । ऐसे कई रोजगार सहायक व पोस्ट मेन जैसे भ्रष्ट कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही के लिए शासन

 

 

प्रशासन पर बैठे अधिकारीयो की नजर पढ़नी बाकी है। अभी हाल ही के ताजा मामला ग्राम पंचायत भुरकुंडा में मनरेगा विभाग के मजदूरी भुगतान राशि में से 1 लाख 97 हजार के गमन करने के मामले पर गोडाडीह पोस्ट ऑफिस के डाकपाल महेंद्र कुमार के नाम पर शिकायत के आधार पर जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर मस्तूरी जनपद पंचायत के सीईओ कुमार सिंह लहरे एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी विकास जायसवाल ने ग्राम पंचायत भुरकुंडा के मनरेगा भुगतान में गड़बड़ी व गमन करने के मामले में गोडाडीह पोस्ट ऑफिस के डाकपाल महेंद्र कुमार को दोषी पाया गया है जिसके कारण उस पर पचपेड़ी थाना में एफ आई आर दर्ज करवाया है। वही मस्तुरी जनपद में भी कई मामले अभी तक धूल खाते पड़े हुए आलमारी मे जैसे कि रोजगार गारंटी योजना में कई शिकायतें हैं प्रधानमंत्री आवास योजना में तो कई सालों से फाइल फाइल चल रहा है जनपद से एसडीएम कार्यालय ओर जिला मुख्यायल तक जिसमे अभी तक मामला चल रहा है सिर्फ कागजों में अब देखना यह होगा कि शिकायत पर नए सीईओ धूल पड़े हुए फाइलों को किस तरह धूलवा रहे है कि फिर वही धूल खाते हुए पड़े रहेंगे फाइलें

Related Articles

Back to top button