सांसद विजय बघेल व पूर्व विधायक चन्देल के नेतृत्व में बेरला में हुआ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651
छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- विगत कल बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला नगर पंचायत में किसान विरोधी प्रदेश सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ।जिसने मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी का आगमन हुआ।जिसमे नगर स्थित एसडीएम कार्यालय में स्थानीय पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल के नेतृत्व में सांसद जी का बेरला आगमन पर स्वागत कर किसान विरोधी प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देकर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के नाम एक संयुक्त ज्ञापन भी बेरला एसडीएम के माध्यम से सौपा गया।इस दौरान बेरला मण्डल के समस्त मोर्चा, प्रकोष्ठ, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पूर्व प्रतिनिधि, सम्मानीय कार्यकर्ता व समर्थक उत्साह के साथ शामिल हुए।
बता दे प्रदेश में धान खरीदी दिसम्बर माह से शुरू हो रही है।जिसमे वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पिछले वर्ष उपजी किसानों की समस्याओं पर अपनी बात रखकर सिस्टम को सुधारने व सुचारू व्यवस्था से निर्देशित करने शासन से मांग की गई।बताया गया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आधार कृषि ही है।वही अब प्रदेशभर में धान की खरीदी शुरू होने वाली है।जिसको ध्यान में रखते हुए विशेष मांग रखी गयी।जिसमे किसानों को धान की कीमत की कुल राशि एकमुश्त दी जाए व प्रति एकड़ न्यूनतम 20 क्विंटल धान खरीदा जाए।आगामी नवम्बर माह की पहली तारीख से खरीदी प्रक्रिया का शुभारंभ कर दिया जाए।वही दो वर्ष के बोनस का भुगतान जल्द किया जाये।इसके अलावा धान का रकबा कम करने कवायद बन्द कर दी जाए एवं भंडारण व परिवहन के नाम किसानों की प्रताड़ना न कि जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। नकली कीटनाशक उत्पादों या प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसान की फसल क्षतिपूर्ति रिपोर्ट बनाकर उसे तत्काल मुआवजा दी जाए।इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में प्रदेश सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों द्वारा नारेबाजी करते नज़र आये।साथ ही इस दौरान सांसद विजय बघेल व पूर्व विधायक चन्देल द्वारा धान खरीदी केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल की जानकारी देकर बताया गया कि वर्तमान में किसानों को न्याय व सही दाम दिलाने देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा किसान न्याय योजना लाया गया।जिसका आज देशभर के किसानों को उचित लाभ मिलेगा।वही कृषि की दिशा में सुधार करते हुए केंद्र सरकार ने विगत दिनों किसानों की आर्थिक मजबूती प्रदान करने व आय बढ़ाने के मकसद से कृषि बिल दोनों सदनों में पास कराया।ताकि किसानों की स्थिति देश मे बेहतर हो।जिस पर विस्तारपूर्वक,किसानों व कार्यकर्ताओं से चर्चा कर 1दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, जिलामहामंत्री नरेंद्र वर्मा,मंडल अध्यक्ष बेरला बलराम पटेल,जिला पंचायत सभापति पुष्पा टंकेश साहू,भुनेश्वरी वर्मा,संजीव तिवारी,रघुनंदन तिवारी,एन.के.तिवारी,प्रीतम चंदेल,बलराम ठाकुर,शांति लाल जैन,होलु वर्मा,महामंत्री- गौकरण साहू,डोमेन्द्र राजपूत,पोषण वर्मा जनपद सदस्य हेमंत वैष्णव,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,उपाध्यक्ष-किशुन साहू,रेखराम साहू,पार्षद-शिवझड़ी सिन्हा,लता वर्मा,आजु साहू,लवलेश साहू,चम्पेस्वर साहू,धनेशी यादव,खेलु,नाथू,,रमेश वर्मा,प्रमोद गुप्ता,संतोष साव,अरुण,बद्रीप्रसाद तिवारी,रोहित माहेष्वरी,विष्णु यादव,हरिश्चन्द्र,होमलाल,सूंदर,गुलशन,प्रकाश,ताराचंद,संतोष यादव,पुनीत,कृपाल,लोमश,सोहन ,कुमार साहू,संतोष साहू,टूमन,आनद यादव,ईश्वर,उकेन्द्र,डामन लाल,सोहन लाल,जगदीश प्रसाद,परस राम,भूपेंद्र दास,सोहन दास,देवेंद्र ,सिम्पू परगनिहा,होलु राम,रविन्द्र वर्मा,अवधराम,गोवर्धन,प्रह्लाद वर्मा
महिला मोर्चा- द्रौपदी साहू,पूजा धीवर,मोंगरा ठाकुर,मोहमती,पूर्णिमा
युवा मोर्चा-युगल पाटिल महामंत्री,दीक्षांत साहू,राकेश साहू,मोहित साहू,सौरभ राजपूत,लालू साहू,संजय वर्मा,यशवंत साहू,मोनू सोनी,निक्कू सोनी,दुलस्वर देवांगन,कन्हैया सेन,रमेश साहू इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।