रेलवे ओवरब्रिज का काम शीघ्र प्रारंभ करवाएं – कलेक्टर,
रेलवे ओवरब्रिज का काम शीघ्र प्रारंभ करवाएं – कलेक्टर,
ब्रिज, एनएच और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक,
कलेक्टर ने
लोक निर्माण
अजय शर्मा सब का संदेश
विभाग ब्रिज, राष्ट्रीय राजमार्ग व राजस्व के अधिकारियों की संयुक्त बैठक मेे कहा कि खोखसा व चांपा रेल्वे ओवरब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराएं। ठेकेदार से संपर्क कर कार्य की प्रगति की निरंतर समीक्षा करें। कलेक्टर ने एसपी श्रीमती पारूल माथुर से कहा कि ठेकेदार से चर्चा करें, कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर आरओबी के कारण हो रही दुर्घटनाओं एवं अन्य सुसंगत कारणों के आधार पर संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाएं।
कलेक्टर ने कहा कि एनएच राष्ट्रीय राजमार्ग में मरम्मत और शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि न्यायालय में पंजीबंद्ध प्रकरणों को छोड़कर शेष कार्य शीघ्र पूरा करवाएं। ठेकेदारदार सक्षम न हो तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व न्यायालय में पंजीबद्ध मुआवजा और अधिग्रहण के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने के लिए चांपा व जांजगीर एसडीएम को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा आरओबी निर्माण के पास के सड़क एवं जिले के अन्य क्षेत्रो के सड़को का मरम्मत शीघ्र करवाने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचातय सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, एडीएम श्रीमती लीना कोसम सहित पुलिस, सड़क व ब्रिज निर्माण विभाग से ंसंबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक// फोटो