शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चौकी नैला क्षेत्र की प्रार्थिया ने दिनांक 22.09.20 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मुड़ापार कोरबा का युवक राजा उर्फ राजेश साहू ने छःमाह पूर्व पीड़ित युवती से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर उसके साथ बार बार बलात्कार किया है प्रार्थिया की रिपोर्ट पर चौकी नैला में धारा 376(2) ढ भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी।आरोपी लगातार लुकछिप रहा था। आज मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी अपने घर कोरबा में उपस्थित है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर(भापुसे) के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्री जितेंद्र चन्द्राकर के मार्गदर्शन में नैला टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।आरोपी राजा उर्फ राजेश साहू(साव)पिता दामोदर उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नम्बर 25 मुड़ापार कोरबा जिला कोरबा को आज दिनांक 06.10.20 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल जांजगीर भेज दिया गया है।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नैला उनि ओमप्रकाश कुर्रे,आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप,अमृत सूर्या एवं चौकी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।