Uncategorized

Kondagaon_ शिक्षक पंचायत संवर्ग की समस्याओं को लेकर संविलियन अधिकार मंच ने सौंपा ज्ञापन

कोंडागांव। संविलियन से वंचित शिक्षा कर्मियों द्वारा गठित संविलियन अधिकार मंच जिला कोंडागांव के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डी एन कश्यप को ज्ञापन सौंपकर वंचित शिक्षा कर्मियों को जल्द संविलियन किये जाने सहित अन्य कई मांग की गयी है। संविलियन अधिकार मंच ने ज्ञापन सौंपकर जिले के शिक्षक पंचायत संवर्ग के समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा कि संविलियन से वंचित शिक्षक पंचायत संवर्ग जिनकी सेवा 2 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनका तत्काल नियमितीकरण किया जाए, 7 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का समयमान वेतनमान आदेश जारी करने तथा नियमित वेतन भुगतान किए जाने की मांग की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि नियमितीकरण की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान संविलियन अधिकार मंच जिला कोंडागांव की टीम से जिला संयोजक आशीष ठावरे, सह संयोजक संजीव तालुकदार, टिकेश्वर प्रसाद साहू, प्रशांत चंद्राकर, श्रीमती बिलास पटेल, सुरेखा नाग, पदमा पटेल, रेणुका किशोर, आशा सिद्दार, रीता प्रधान, मौजूद थे।

Read more

http://sabkasandesh.com/archives/79566

http://sabkasandesh.com/archives/79564

http://sabkasandesh.com/archives/79417

http://sabkasandesh.com/archives/79421

http://sabkasandesh.com/archives/79564

http://sabkasandesh.com/archives/79558

 

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button