छत्तीसगढ़

शुर्खियो में रहने वाले पार्षद, एक बार फिर अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए,आपने वार्ड के समस्यायों की चुनौतियों का खतामा के लिए तैयार। देखिए पूरी खबर



शुर्खियो में रहने वाले पार्षद, एक बार फिर अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए,आपने वार्ड के समस्यायों की चुनौतियों का खतामा के लिए तैयार। देखिए पूरी खबर

कवर्धा/बोड़ला: नगर पंचायत जब से बना है,तब से लेकर आज तक पार्षद निधि में जो दो लाख रुपये आता है उसे पार्षद अपनी मतानुसार कार्य को करते थे,लेकिन आज 2019 में कांग्रेस पार्टी से वार्ड नम्बर 01 पार्षद बने ओमप्रकाश शर्मा का कार्य आज तक के पार्षदों से कुछ एक कदम अलग ही रहता है।पार्षद ने अपनी निधि का राशि को खर्च करने के लिए वार्ड में बैठक रखकर वार्डवासी के अनुसार खर्च कर रहे है।वार्ड की जनता से पार्षद से अनुरोध किया है।

कि आप सबसे पहले नहर पार में मंच बनाये जिसमे उन्होंने कहा जो वार्ड की ज्यादा जनता कहेगी वह होगा और मंच बनाने के नाम पर सहमति बनी है।पार्षद का कहना है कि मैं वार्डवासी के आशीर्वाद से पार्षद बना हूँ इसलिए निधि के राशि पर पांच वर्ष ग़ौरी माता के जनता का अधिकार है जनता जो कार्य चाहेगी वह कार्य को प्रमुखतः से कराया जाएगा।कॅरोना के वजह से अप्रेल से लेकर सितंबर तक मासिक बैठक नही हो पाया था जिसका खेद व्यक्त करते है ।अब पुनः अक्टूबर से प्रत्येक माह मासिक बैठक निरंतर चालू रहेगी।पार्षद ने कहा है मैं आज तक जो पार्षद बनते आये है उनसे कुछ करना चाहता हूँ जिससे जनता की सेवा हो सके।
कवर्धा से जीवन यादव की रिपोर्ट।

Related Articles

Back to top button