छत्तीसगढ़

गांधी जयंती के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र में गरिमामयी ढंग से मनायी गयी गांधी जयंती 

गांधी जयंती के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कृषि विज्ञान केंद्र में गरिमामयी ढंग से मनायी गयी गांधी जयंती 
नारायणपुर, 03 अक्टूबर 2020-कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में महात्मा गाँधी जी के जन्मदिन को गरिमामयी ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रांगण की साफ सफाई की गई। कार्यक्रम में डॉ. रत्ना नशीने अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय के मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। मुख्य अतिथि डॉ. नशीने ने बापू के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी द्वारा उनके जीवन में किये गये सत्य के प्रयोग एवं समूचे विश्व को अहिंसा का मार्ग प्रशस्त कर मानव समाज के लिए किये गए अनुकरणीय कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, ड्राइंग, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं सहित सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
 संस्था के प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास ने सभी अतिथि, महिला कृषकों एवं प्रतिभागियों को गाँधी जयंती की बधाई देते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्री मनीष वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button