Uncategorized

रायगढ़ chhtisgarh: पुस्तक, गणवेश, सायकल प्राप्त नही होने पर विद्यार्थी सीधे संपर्क करें

स्कूल शिक्षा विभाग ने दी पारदर्शी व्यवस्था

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मंशा अनुरूप बिलासपुर संभाग अंतर्गत रायगढ़ जिले में सभी शासकीय तथा अनुदान प्राप्त शालाओं में कक्षा 1 से 10 वीं में सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम (सीजी बोर्ड) की नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के माध्यम से तथा वर्ष 2019-20 में शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत बालिकाओं को नि:शुल्क सरस्वती सायकल 30 सितम्बर 2020 तक प्रदान की जा चुकी है।

संचालक लोक शिक्षण संचालनालय जितेन्द्र शुक्ला ने अवगत कराया कि बिलासपुर संभाग/ रायगढ़ जिला के शालाओं में जिस भी पात्र विद्यार्थी को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, सायकल प्राप्त नहीं हुआ है वे विद्यार्थी सीधे संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक या राज्य स्तर पर निर्धारित मोबाईल नंबर या व्हाटसअप पर (नाम, कक्षा, शाला का नाम, प्राचार्य या प्रधान पाठक का नाम और मोबाईल नंबर आदि का उल्लेख करते हुये)के साथ 1 अक्टूबर 2020 से कार्यालयीन तिथि में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक सीधे शिकायती सूचना दे सकते है। इसी तरह यदि छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ मर्यादित, रायपुर के माध्यम से जिन विद्यार्थियों को 15 अक्टूबर 2020 तक नि:शुल्क गणवेश प्राप्त नहीं होता है तो वे भी इस सुविधा का लाभ उठाते हुये सीधे अपनी शिकायती सूचना दे सकते है। ऐसे पात्र विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, गणवेश एवं सायकल उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र समाधान किया जायेगा। संभाग और राज्य स्तरीय शिकायत हेतु निर्धारित मोबाइल नंबर बिलासपुर संभाग के लिये 94255-25605, राज्य स्तर के लिये 94241-82664 या 98279-72577 है।

Related Articles

Back to top button