छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ठेकेदार की मनमानी हेल्थ एवं वेलनेस तरीघाट मे ओपीडी सहित योगा पटल का काम अधुरा

पाटन–भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मूलभूत चीजो पूरा करने विभिन्न योजनाएं शुरू की है,इसके लिए तरीघाट पंचायत का चयन कर उपस्वास्थ्य केंद्र को  हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बनाया गया था, जिससे तरीघाट सहित केसरा ,सोनपुर,सिपकोन्हा,खम्हरिया, डंगनिया व अन्य गांव के लोगों को चिकित्सा सुविधा मिलती रही है, इससे ग्रामीण अत्यंत खुश भी है,समय के साथ अस्पताल में और सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें ओपीडी सहित योगा पटल निर्माण किया जाना है, साथ ही परिसर में टाइल्स लगाया जाना है लेकिन ठेकेदार के मनमानी के चलते कामो को अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे डिलवरी सहित ओपीडी में दिक्कतें आती रहती है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा  ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं सरकार की महतकांक्षी योजना, आम जनता को मिले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भारत सरकार हो या छत्तीसगढ़ शासन दोनों मिलकर आम जनता के स्वास्थ्य सबंधित समस्याओं से निपटने, उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हैं इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के लिए तरीघाट का चयन किया गया था ठेकेदार की मनमानी से कर्मचारियों सहित मरीजो को दिक्कत होती है हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में टाइल्स लगाने के लिए नया ओपीडी भवन व योगा पटल का निर्माण किया जाना था, लेकिन ठेकेदार ने काम को अधूरा छोड़ दिया है, जिससे कर्मचारियों को काम करने में दिक्कतें आ रही है साथ ही डिलवरी केश मे परेशानी होती है, इस ओर स्वास्थ्य विभाग भी उदासीन नजर आ रहा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में अधुरे पड़े कामों को पूरा करने में विभाग भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा, शौचालय के टैंक को खुला छोड़ दिया, खतरे की आशंका ओपीडी भवन के लिए बनाए गए शौचालय के टंकी को खुले छोड़ दिया है, जिससे गड्ढे में गिर जाने का खतरा बना रहता है

Related Articles

Back to top button