गांधी जयंती के शुभ पर सर्व धर्म प्रार्थना
गांधी जयंती के शुभ पर सर्व धर्म प्रार्थना
आज प्रातः 7.30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम,कवर्धा ( सीनियर स्काउट गाइड टीम) द्वारा *सर्वधर्म प्रार्थना सभा* का आयोजन शासकीय प्रमुख प्राथमिक शाला कवर्धा में किया गया।
प्रातः स्मरण से प्रार्थना सभा की शुरुआत हुई। इसके पश्चात सरस्वती वंदना गुरु महिमा, रघुपति राघव राजाराम, जय बोलो सत धर्मों की, सभी धर्मों की व्यक्तिगत प्रार्थनाएं, वी शैल ओव्हरकम, हर देश में तू, शांति पाठ के साथ प्रार्थना सभा का समापन हुआ। शासकीय प्रमुख प्राथामिक शाला के प्रधान पाठक श्री प्रभात गुप्ता सर ने गांधी जी के प्ररेणास्रोत बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी को मिलकर गांधी जी के गरीबों व असहाय लोगों की मदद वाले विचारों को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि स्काउट आंदोलन के जरिए सामाजिक दायित्वों का निवर्हन होता है। जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री अजय चंद्रवंशी ने कहा कि कबीरधाम जिला के स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर की टीम हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहती है।
कबीरधाम के क्रियाकलापों की पहचान न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी है। रोवर लीडर श्री विजय कुमार साहू ने बताया कि कोविड-19 कोरोना महामारी को रखते हुए शासन प्रशासन के नियमो का विशेष रूप से पालन किया गया।
साथ ही प्रार्थना सभा के पश्चात् फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन आदि अभ्यास किया गया। अपने परिवार, पड़ोसियों को, गांवों के लोगों को नियमित रूप से योग, व्यायाम करने हेतु प्रेरित करेंगे। प्रार्थना सभा का संचालन सहायक रेंजर लीडर सोनाली चंद्रवंशी, पुष्पांजलि तिवारी, पेट्रोल लीडर रोवर राहुल साहू, हुसैन, पुष्पराज सिंह ठाकुर व समीर खान ने किया।
प्रार्थना सभा में कवर्धा से सहायक रोवर लीडर प्रिय प्रकाश साहू, गीतांजलि साहू, सीनियर रोवर सौरभ शर्मा, विंध्या ठाकुर, मेघा यदु, स्वधा द्विवेदी, मोनिका चंदेल, लक्षण भट्ट, मोहगांव से प्रियंका यादव, पुटकीकला से रूपेश यादव, दैहानडीह से मलेश्चर पटेल, सिंगारपुर जंगल से गुलाब चंद पटेल, कुंडा से जयकुमार साहू, बिजई से अजय बंजारे, पंडरिया से सरस्वती जोगी, ममता बंजारे, करन बर्मन, मोनिका जांगड़े एवं रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्, गाइड्, कब व बुलबुल उपस्थित थे।