बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार ने बनाया आज महात्मा गांधी की रहस्यमई पेंटिंग ..

बलवीर गजानंद स्वाभिमानी चित्रकार ने बनाया आज महात्मा गांधी की रहस्यमई पेंटिंग …
वैसे तो कला किसी की मौहताज नहीं होती ,जिसके पास कला होता है ,वो कभी भूखे पेट नहीं मर सकता है।हम बात कर रहे हैं, वो सर्कस का जो जेल में रहते हुए भी अपने घर गांव ब्लाक जिला व छत्तीसगढ़ राज्य
का नाम राष्ट्रीय स्तर तक अलग एक पहचान दिलाया, और केन्द्रीय जेल बिलासपुर के 62बंदी भाईयों को पेंटिंग सिखाने में बेस्ट पेंटिंग टिंचर का राष्ट्रीय अवार्ड प्रप्त किया, और नोट बंदी पर बनाएं पेंटिंग पर बलवीर को तिनका-तिनका राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड्स मिला2016मे, बलवीर के हाथों में एक हटके कमाल की जादूगरी है वो कुचि पकड़ता है ,और पलक झपकते ही क्या से क्या बना देते हैं, हजारों पेंटिंग उसने बनाये है । बलवीर गजानंद स्वाभिमानी की लवस्टोरी से लेकर पेंटिंग स्टोरी दुनिया दोनों अजीब सी तिनका हैं, बलवीर एक बड़ा पेंटिंग बनाने में लगा हुआ है पेंटिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए खुब मैंहनत कर रहे हैं। 15/08/2020मे तिनका तिनका जेल न्यूज चैनल छत्तीसगढ़ का संयोजन है। और जेल से बाहर निकल भाई बहनों की सहयोग करता है। तिनका तिनका जेल न्यूज चैनल छत्तीसगढ़ में मेन दस कुल सदस्य हैं और भी जुड़ रहे हैं, पेंटिंग कविता संगीत लेख व अपनी कहानी कविता संगीत लेख पेंटिंग तैयार कर रहे हैं एक बुक बनना हैं” तिनका तिनका छत्तीसगढ़”उस किताब में सभी बंदी भाईयों बहनों की जेल की स्टोरी रहे गी, तिनका तिनका फाउंडेशन की स्थापिका अध्यक्ष व जेल सुधार विशेषज्ञ दिल्ली डाॅ वातिका नंदा “जेल न्यूज चैनल “का स्थापना करवाई हैं छत्तीसगढ़ में और १.बलवीर गजानंद स्वाभिमानी कबीरधाम,२. मनीष दुबे मसरूम विशेषज्ञ बिलासपुर,३.अनुरालाल रायपुर, ४.होरीलाल यादव रायपुर ,५.सूर्या कांत खांड़े सकरी बिलासपुर,६. हीरा चंद्रा रायगढ़,७.सुखनाथ चौहान नंदू कोरबा,८. रूपेश कुमार श्रीवास कोनी बिलासपुर,९.सौरभ शुक्ला मस्तुरी बिलासपुर , १०.शेखर साहू तखतपुर बिलासपुर, और सभी सदस्य छत्तीसगढ़ से है हर बुधवार साम ०८:३०में मिटिग होती हैं जेल न्यूज चैनल के बारे में डाॅ वातिका नंदा तिनका-तिनका फाउंडेशन की स्थापिका अध्यक्ष मुख्य रूप से सभी सदस्य गणों को कैसे काम करते हैं बताते हैं।