चेट्रीचंड्र पर्व युवा शदाणी सेवा मंडल ने बांटे शर्बत व प्रसाद
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। शहर में चेट्रीचंड्र का पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सिंधी समाज के लोगों ने सिंधी कालोनी स्थित मंदिर में भगवान झूलेलाल जी की विशेष पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिर में जय झूलेलाल की उद्घोष गूंजमान रही। समाज के गुरुओं ने इस दौरान श्रद्धालुओं को झूलेलाल के जीवन पर आधारित कथाओं का वाचन कर मार्गदर्शन किया। तत्पश्चात प्रसाद व शरबत का वितरण किया गया। दोपहर में सिंधु भवन में आम लंगर करने समाज के लोग बड़ी संख्या में जुटे। दोपहर बाद भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा सिंधी कालोनी से पोलसायपारा चौक, इंदिरा मार्केट, मान होटल क्षेत्र का भ्रमण कर लुचकीपारा तालाब पहुंची। शोभायात्रा के साथ भगवान झूलेलाल का वैराणा निकाला गया। जिसका विसर्जन लुचकीपारा तालाब में किया गया। भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा के मद्देनजर शहर के प्तमुख्य मार्गो में भव्य स्वागत द्वार लगाए गए । जहां शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। भगवान झूलेलाल जयंती पर सिंधी कालोनी स्थित शदाणी मार्ग में युवा शदाणी सेवा मंडल के बैनरतले प्रसाद व शरबत का वितरण किया गया। यह क्रम सुबह से जारी था। जिसमें प्रसाद व शरबत लेने लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रसाद व शरबत वितरण के दौरान युवा मंडल के राम बख्तियार, राजू पाहुजा, कैलाश खत्री, पुष्प शदाणी, मुकेश मोहनानी, अमर बख्तियार, दर्शनलाल किंगरानी, दिलीप अंदानी, अनिल ठाकुर, रवि शितलानी, भरत अठवानी, गिरीज माखीजा, रवि शदीजा, नारायण अंदानी, गोवर्धन दास पाहुजा, रविकुमार, सुंदरलाल समेत अन्य युवा सदस्य सक्रिय रहे। बाबा गुरुमुखदास युवा मंडल ने भी प्रसाद व शर्बत बॉटकर चेट्रीचंड्र पर्व की खुशियां मनाई। इसी प्रकार पोलसायपारा स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास कोटवानी परिवार द्वारा शर्बत का वितरण किया गया। झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज के सेंट्रल सिंधी पंचायत अध्यक्ष कल्याणदास गोदवानी, सिंधी सेवा समिति अध्यक्ष वासुदेव सचदेव, झूलेलाल सेवा मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद रुचंदानी, सुमीत कुकरेजा समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में जुटे।