अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया
कवर्धा, 01 अक्टूबर 2020। कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के तहत जारी निर्देशों का पालन करते हुए किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान जनक वातावरण विकसित करने, उन्हे शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा, युवा पीढ़ी में अपने वृद्ध माता-पिता के प्रति सकरात्मक सोंच विकसीत करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। आज वृद्धाश्रम, रैन बसेरा कवर्धा, सियान जतन कलेक्टोरेट परिसर कवर्धा (सिनियर सिटिजन समिति), बापू की कुटिया कलेक्टर कालोनी कवर्धा (पेंशनर्स एसोसिएशन), प्रशामक देख-रेख गृह, ग्राम मजगांव में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कवर्धा नगर पालिका के अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी लाल साहू, कवर्धा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी एवं समाज कल्याण के उपसंचालक श्री हरीश सक्सेना उपस्थित थे। नगर पालिका के अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठजनों के सम्मान में उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इसके पश्चात जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा होरी लाल साहू, कवर्धा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी द्वारा वरिष्ठजनों के सम्मान में उद्बोधन दिया गया। सम्मान समारोह के दौरान उपरोक्त चारों कार्यक्रम स्थलों में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का साल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं मिष्ठान, स्वल्पाहार वितरण किया गया। साथ ही वृद्धाश्रम एवं प्रशामक देख-रेख में निवासरत् अंतःवासी वृद्धजनों का स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम संस्था में उपस्थित थे। सियान जतन कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थिति सिनियर सिटिजन समिति के अध्यक्ष, श्री प्रकाश कुमार गुप्ता, इंजिनियर श्री एस.एस.जैन एवं श्री आर.के.पाण्डेय जी तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे, इसी प्रकार कलेक्टर कालोनी में स्थित बापू की कुटिया में पेंशनर्स एसोसिएशन से जिला अध्यक्ष, श्री खिमन लाल सोनी, श्री विजय सिंह ठाकुर एवं श्री रामसहाय चन्द्रवंशी जी तथा अन्य सदस्यगणों की उपस्थिति एवं सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं समस्त वरिष्ठजनों का समाज कल्या के उपसंचालक श्री हरीश सक्सेना द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।