छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम के बैनर तले कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व वनमंत्री मोहम्मद अकबर से पत्रकार के लिए मांग की गई
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम के बैनर तले कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व वनमंत्री मोहम्मद अकबर से पत्रकार के लिए मांग की गई
आज 01 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देश पर छ ग श्रमजीवी कबीरधाम के बैनर तले जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने मुख्यमंत्री के नाम पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग व कांकेर में हुए हमले की निंदा व कार्यवाही की मांग को लेकर एवं जिले के पत्रकारों को कोरोना के चलते हुए आर्थिक संकट के चलते आर्थिक सहयोग की मांग का ज्ञापन दिया गया।
जिसमें जिले के किसी भी रूप में जुड़े समस्त पत्रकार प्रिंट मीडिया,वेबपोर्टल, यु ट्यूब, टी वी चैनल,हाकर व सम्पदाक तक को आर्थिक मदद की मांग की गई।
आजके कार्यक्रम में निर्मल सलूजा
आदिल खान (का.) जिला अध्यक्ष कवर्धा – प्रकाश वर्मा,धनेस्वर नाथ योगी, यशवन्त ठाकुर, बसंत नामदेव बोड़ला (ब्लाक अध्यक्ष ) नरसिह निर्मलकर (अध्यक्ष लोहरा), सूरज चंद्राकर, चैन कुमार चन्द्राकर,सोनू यदु,सुनील नामदेव पिपरिया ,प्रदीप रजक उपाध्यक्ष पंडरिया ,बलदऊ रजक ,बबला पाठक पंडरिया (ब्लाक अध्यक्ष)