छत्तीसगढ़

गोठान, चारागाह तथा कचरा प्रबंधन का सीईओ ने किया निरीक्षण

गोठान, चारागाह तथा कचरा प्रबंधन का सीईओ ने किया निरीक्षण

 

 


कांकेर जिला पंचायत के सीईओं डॉ संजय कन्नौजे चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बासनवाही, सराधुनवागांव, जेपरा के गोठान, चारागाह तथा कचरा प्रबंधन शेड का निरीक्षण किया। सराधुनवागांव एवं बासनवाही गोठान में गोबर खरीदी की जानकारी लिया तथा ग्राम गोठान समिति के द्वारा वर्मी टांका की मांग किये जाने पर 10-10 वर्मीटांका की तत्काल स्वीकृति प्रदान किया। बासनवाही गोठान में जय गौ माता स्व – सहायता समूह द्वारा जिमीकंद, अरहर एवं हल्दी लगाया है उसका अवलोकन किया और जय गौ माता स्व-सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा का हौसला बढ़ाया। बासनवाही तथा सराधुनवांगांव में मुर्गीपालन हेतु बनाये गये मुर्गीशेड का निरीक्षण किया और जनपद सीईओ को स्व-सहायता समूहों के महिलाओं को पशुधन विभाग से समन्वय कर मुर्गी पालन शीध्र करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने ग्राम पंचायत जेपरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत् निर्मित कचरा पृथक्करण शेड के निर्माणाधीन कार्य का भी अवलोकन किया तथा सरपंच भागवत नेताम को 07 दिवस के भीतर पूर्ण कराने तथा पानी उपलब्ध कराने के लिए 14वें वित्त से बोर खनन कर ओवर हैण्डटैंक लगाने के निर्देश दिये। सरपंच द्वारा सामुदायिक शौचालय की मांग किये जाने पर सीईओ डॉ कन्नौजे द्वारा 02 लाख रूपये के एक सामुदायिक शौचालय तत्काल स्वीकृति प्रदान कर जनपद सीईओ को शौचालय का स्टीमेट नक्शा के साथ प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ चारामा जी.एस.बढ़ई, स्वच्छ
भारत मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा तथा एस.डी.ओ. आर.ई.एस. उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button