छत्तीसगढ़

किसानो को उत्पादक संगठन की दी जानकारी मुड़पार (सरोना)

किसानो को उत्पादक संगठन की दी जानकारी
मुड़पार (सरोना) – विज्ञान सभा जन विज्ञान केन्द्र मुड़पार में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से सतीश चन्द्र मिश्रा द्वारा कृषक उत्पादक संगठन की जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान किया गया । किसानो को संगठन बनाकर खाद्य बीज दवाईयां सही समय व उचित कीमत पर किसान उत्पादक संगठन द्वारा प्राप्त कर अन्य किसानों को सेवायें प्रदान कैसे किया जाये व नयी तकनीकी से कृषि से अधिक से अधिक लाभ अर्जित कैसें करे पर जानकारी दी गयी क्षेत्र की कृषि विस्तार अधिकारी आर.के. ठाकुर द्वारा किसानों को

 

 

वर्तमान में धान की फसल पर माहु, ब्लास्ट व कटवा रोगो के रोकथाम व रबी फसल की तैयारी के बारें में जानकारी दी गयी केन्द्र प्रभारी श्री लाला राम सिन्हा द्वारा फसल परिवर्तन, किसानों की आय कैसे दुगुनी करे व जैविक कीटनाशक की विभिन्न तकनीकी जानकारी दिया गया । इस अवसर पर मुड़पार के कृषक क्लब के किसान व कृषि विभाग के कृषि विस्तारक अधिकारी पुष्प राज सेठिया, अमर सिंह, रामसिंह, देसी निषाद, बसंत संदीप आदि किसान उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button