छत्तीसगढ़

गोदना रिसॉर्ट बना कोरोना जांच सेंटर, पहले दिन 91 व्यक्तियों ने कराया अपना जांच

 

गोदना रिसॉर्ट बना कोरोना जांच सेंटर, पहले दिन 91 व्यक्तियों ने कराया अपना जांच

कलेक्टर ने घनी आबादी से दूर, गोदना रिसॉर्ट को बनाया जाचं सेंटर

कवर्धा, 30 सितंबर 2020। कवर्धा में संचालित गोदना रिसॉर्ट को कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नया जांच सेंटर बनाया गया है। आज पहले दिन शहर के 91 व्यक्तियों ने अपना कोरोना जांच के लिए सैम्पल दिया है। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा कवर्धा में कोविड-19 कोरोना वायरस के जांच के लिए शहर में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को बनाया गया था। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में संचालित है। यहां कोरोना जांच होने की वजह से ओपीडी संचालित करने में परेशानियां हो रही थी। साथ ही यहां कोरोना के संक्रमण को डर भी बना हुआ था। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा आमजनों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए शहर और घनी आबादी से दूर गोदना रिसॉट को कोरोना जांच सेन्टर के रूप बनाया गया है। गोदना रिसॉर्ट में कोरोना जांच सेन्टर शुरू होने से शहर के घनी आबादी वाले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास के निवासियों तथा पूर शहर को इसके संक्रमण से प्रभाव से दूर माना जा रहा है। इसके साथ ही अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित रूप से ओपीडी भी संचालित हो सकेगी।
यहां सुबह 10ः30 बजे शाम तक कोविड-19 की निःशुल्क जांच की जाएगी। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में सभी उपाय एवं प्रयास किए जा रहे है। जिले अथवा शहर के कोई भी व्यक्ति या उनके परिवार के सदस्यों को जिन्हे सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई, स्वाद और सूंघने की क्षमता का अभाव जैसे लक्षण दिखाई दे रहे तो तत्काल राज्य शासन के टोल फ्री नम्बर 104 और जिला स्वास्थ्य विभाग के दूरभाष नम्बर 07741232078 पर फोन लगा कर सूचना अवश्य दें सकते है।

Related Articles

Back to top button