छत्तीसगढ़
पत्रकार कमल शुक्ला के साथ हुई मारपीट लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला, NHM संघ ने की कड़ी निंदा

कोंडागांव। उत्तर बस्तर कांकेर 26 सितंबर पत्रकारिता जगत का प्रहार पत्रकार कमल शुक्ला के साथ हुई मारपीट चौथे स्तंभ प्रेस पर हमला को लेकर कड़ी निंदा करते हुए करन कुमार अध्यक्ष छग NHM संघ जिला कोंडागांव ने कहा कि अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार पर हमला लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है। पत्रकार विषम परिस्थितियों में अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं। जनहित में समस्याओं को उठाते हैं। इस तरह की घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे। छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई करें ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य करने से पहले हजार बार सोचे।