मुख्यमंत्री बघेल की पत्रकारवार्ता
प्रदेश पर 50 हजार करोड़ का कर्जा छोड़ गई है भाजपा सरकार- सीएम बघेल
सीएम, गृहमंत्री व कैबिनेट मंत्री ने मोदी व भाजपा पर बोला हमला
दुर्ग। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 साल में अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने वाले थे किन्तु अभी तक मोदी का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत नहीं हुआ है। साथ ही 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है और भाजपा का घोषणा पत्र भी जारी नही हुआ है। उन्होने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी ने जो कहा था वहीं पुरा नही कर पाए है। आज उनके पास कुछ नहीं है इसलिए राष्ट्रवाद की बात कर रहे है। आज सवाल पूछने पर राष्ट्रद्रोही कहा जाता है। यह बातें श्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कही। उन्होने कहा कि भाजपा ने अपने 10 सांसदों की टिकट काट दिए और उनसे पूछा तक नहीं, प्रदेश के नेता जो सूची लेकर गए थे उसमें से एक को भी टिकट नहीं दी गई। दरअसल प्रदेश के नेताओं की चलती नहीं है। भाजपा हाईकमान ने प्रदेश के नेताओं को दूध में गिरी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया है। उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह 11 सीट जीतने का दावा कर रहे है जिसे हम पूरा करेंगे। विधानसभा में अमित शाह ने 65 प्लस का नारा दिया था जिसे कांग्रेस ने पूरा किया है। इस बार भी कांग्रेस पूरा करेगी। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेसजनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला है। जिस तरह से कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में किए वादों को पूरा किया है उसी तरह कांग्रेस की न्याय योजना पर भी लोक विश्वास कर रहे है। प्रश्न के उत्तर में श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को कर्जा से लाद देने की बात करने वाले भाजपा सरकार के समय 50 हजार करोड़ का कर्जा है जो रमन सिंह छोड़ कर गए है। पूर्व सरकार के कार्यो की जांच के मुद्दे पर उन्होने कहा कि अभी तो फाइल के कुछ पन्ने ही खुले है, आगे और भी खुलेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रुद्रगुरु, विधायक अरुण वोरा, कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर, कांग्रेस अध्यक्ष आर.एन. वर्मा, तुलसी साहू भी मौजूद थी।
3 माह में पूरे किए 36 में से 18 घोषणाएं- गृहमंत्री साहू
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा की मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में कोई भी ऐसा काम नहीं किया जिससे आम जनता को फायदा हुआ हो। साथ ही राहुल गांधी के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए कहा की घोषणापत्र में कोई भी ऐसा वर्ग अछूता नहीं है। सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र बनाया गया है जो कि गेम चेंजर साबित होगा। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया गया है जो कि छत्तीसगढ़ से प्रेरणा ली गई है। छत्तीसगढ़ में किसान ऋण का जो मुद्दा था जिसे लेकर छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस का साथ दिया उसी तर्ज पर देश में भी राहुल गांधी को साथ मिलेगा। ताम्रध्वज साहू ने बताया कि विधानसभा चुनाव में उनके संकल्प पत्र में 36 योजनाओं को शामिल किया गया था जिसे मात्र 3 महीने में 18 घोषणाओं को पूरा कर लिया है।
हिन्दुस्तान में विकास में रोल मॉडल बना छत्तीसगढ़- चौबे
कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल पूरे हिंदुस्तान में रोल मॉडल की तरह साबित हुआ है। पिछले 3 माह की भूपेश सरकार ने ऐसा काम कर दिखाया जो केंद्र की मोदी सरकार ने और पिछली भाजपा सरकार ने नहीं किया है। उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा हमेशा पूछती थी कि 25सौ रुपए समर्थन मूल्य कैसे देंगे। लेकिन हमारी सरकार ने यह कर दिखाया। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने मिनिमम इनकम गारंटी की शुरुआत छत्तीसगढ़ के उसी साइंस कॉलेज मैदान से की गई जहां कृषि ऋण माफी की बात कही थी। बता दे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर साइंस कॉलेज ग्राउंड से कृषि ऋण माफी का ऐलान किया था जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ में सियासी फिजा बदल गई और 15 सीट पर भाजपा सिमट कर रह गई। भूपेश सरकार ने 61 हजार करोड रुपए अल्प ऋण माफ किए। नेशनलाइज बैंक के 5000 करोड़ रुपए माफ किए। समर्थन मूल्य में 5000 करोड़ रुपए किसानों को दिए। इस साल 80 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई जो कि ऐतिहासिक है जबकि पिछले साल में 71 लाख मीट्रिक टन धान खरीदे गए थे। हमारी सरकार ने धान के लिए 20 हजार करोड रुपए का किसानों को भुगतान किया। हमारी सरकार ने कुल 38000 करोड रुपए किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। मोदी पर जमकर हमला बोला कहा कि मोदी सरकार महंगाई कम करने और किसानों की भलाई के लिए स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर स्कीम लागू करने की बात कही थी जिसे पूरा नहीं किया गया।