छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सिंधी समाज ने मनाया चेट्री चंद महोत्सव, निकाले प्रभातफेरी

 

दुर्ग। सिंधी समाज सिंधुड़ी सेवा समिति के तत्वावधान में पूज्य शद्धाणी दरबार में महिला- पुरुष श्रद्धालु एकत्र हुए। इस दौरान समाज प्रमुखों द्वारा भगवान वरुण अवतार झूलेलाल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर प्रभातफेरी प्रभारी मोहन केसवानी, विनोद, लिलाराम मेघवानी के नेतृत्व में सुबह 6 बजे प्रभातफेरी निकाली गई। मीडिया प्रभारी मोहनलाल केसवानी ने बताया कि प्रभातफेरी वार्ड 26 बड़े झूलेलाल पंचदेव मंदिर एसएसटीधाम मार्ग, वार्ड 24 वीर शहीद हेमू कलाणी नगर, कंवर नगर, गुरुनानक नगर, सिंधु भवन, जलज्योति मंदिर मार्ग से होते हुए वापस शद्धाणी दरबार पहुंची। जहां भजन, गीत, संगीत के साथ-साथ प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रभातफेरी में वार्डवासियों द्वारा जलपान से स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में पूज्य जनरल पंचायत अध्यक्ष कल्याण दास गोदवानी, नरसिंग कुकरेजा, आसनदास मोहनानी,डॉ. घनश्याम दास राजपाल, पारुमल शोभानी, खेमचंद मध्यानी, हशमत राम तेजवानी, धनराज ज्ञानचंदानी, आयोजक सिंधुड़ी सेवा समिति अध्यक्ष वासुदेव सचदेव, मोहन केसवानी, अमर कोटवानी, जयप्रकाश गुलवानी, हेमंत, सेवाराम खत्री, घनश्याम दास हासवानी, रवि तेजवानी, हरिश गोकलानी, विनोद लीलाराम मेघवानी, शोभराज बजाज, गुरमुख, सुनील गोदवानी, संजय केसवानी, केवल, राजा खत्री, चंदर जगत कुकरेजा, लक्ष्मण गणेशानी, जग्गी सावानी, दौलत रत्नानी, भीमन दास, बसंत जसवानी, विजय बड्डानी, मोती राजपाल, सुरेश भागवानी एवं समस्त पंचायतों,महिला पुरुष सेवा समितियों,सेवा मंडलों, भारती सिंधु सभा, सखी सिंधुड़ी सेहली सहित 3 सौ श्रद्धालु शामिल हुए। 7अप्रैल को रात्रि 8 बजे सिंधु भवन के पीछे चंद्रा परिसर में समाज के प्रतिभाशाली कलाकारों का म्युजिकल पार्टी सिंधी भाषा में गीत, संगीत ग्रुप नृत्य का रंगारंग आयोजन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button