किरंदुल दंतेवाड़ा जिला मे किरंदुल नगर में एन एम डी सी के प्रोजेक्ट होस्पिटल मे ठेका प्रथा मे एम्बुलेंस चालक सेवा दे रहे हैं मगर अधिकारी चुप्पी साधे बैठे
किरंदुल दंतेवाड़ा जिला मे किरंदुल नगर में एन एम डी सी के प्रोजेक्ट होस्पिटल मे ठेका प्रथा मे एम्बुलेंस चालक सेवा दे रहे हैं मगर अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है कारण क्या है कोरोना महामारी जैसी वायरस से बचाव के लिए शासन प्रशासन अनेको तरह की कोशिशो में लगी है मगर एम्बुलेंस चालक के द्वारा एन एम डी सी के प्रोजेक्ट कोविड -19 होस्पिटल निकलकर सीधे सयुक्त मजदूर युनियन के सामने एम्बुलेंस खडी कर नास्ता के लिए होटल कि ओर प्रस्थान करता है जहाँ पर हमेशा लोगों की आवा जाही लगी रहती है चालक अपने बचाव के लिए मास्क व किट का उपयोग करना उचित नहीं समझ रहे हैंअगर आम नागरिक बिना मास्क के होस्पिटल मे प्रवेश करने कि कोशिश करे तो तैनात गार्ड के द्वारा तुरंत रोक
लगा दी जाती है पहले मास्क लगाकर प्रवेश किजिए मगर एम्बुलेंस के चालक बिना मास्क और किट उपयोग न करते हुए पुरी होस्पिटल मे चक्कर लगाकर आ जाते है उस पर रोक क्यों नहीं लगती क्या उस चालक का परिवार नहीं है क्या चालक को कोरोना महामारी वायरस से परिचय है
या फिर बी आई ओ एम किरंदुल काम्प्लेक्स व
प्रोजेक्ट होस्पिटल के अधिकारियों का श्रेय प्रदान है
कोरोना महामारी से बचाव के लिए शासन प्रशासन के द्वारा गाइड लाइन है
मास्क लगाओ शोसल डिस्टेंशिग का पालन करवाया जा रहा है