छत्तीसगढ़

केशकाल नगर के हरे भरे वृक्षों की बेरहमी से हो रही कटाई

केशकाल। केशकाल नगर के मध्य घनी आबादी के बीच लोगों को शुकून देने वालेे हरे भरे वृक्षों की बेरहमी से कटाई करने का मामला सोमवार को सामने आया। मामले की जानकारी मिलने पर राजस्व विभाग एवं वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर काटे गये वृक्षों की गणना करते जांच पड़ताल कार्रवाई में जुट गयी है। केशकाल में इन दिनों औने पौने में कृषि प्रयोजन की भूमि खरीदकर उसकी प्लाटिंग करके टूकडे टूकडे में फिट हिसाब से बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा है। शहर के चारों तरफ शहर से सटे हुए कृषि भूमि खरीद खरीद कर प्लाटिंग करके बगैर डायवर्सन करवाये और टाउन प्लानिंग से बगैर अनुमति लिए कालोनाईजर एक्ट का उल्लघंन करते नया नया कालोनी बसाने का काम संबंधित विभागीय अधिकारियों के शह पर धडल्ले से चल रहा है। इसी कड़ी में केशकाल अडरापारा माध्यमिक स्कूल के सामने एक बड़े भूभाग को खरीदकर उसमें खड़े हरे भरे फलदार वृक्षों और इमारती लकड़ी के वृक्षों की कटाई बगैर अनुमति लिए सोमवार को करवा दिया गया। बड़ी संख्या में एक मुश्त हरे भरे वृक्षों को कटता देखकर लोग हैरानी जाहिर करते अफसोस व्यक्त करते रहे।इस बीच इसकी जानकारी राजस्व विभाग के तहसीलदार तथा वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी को दिया गया। जिसके बाद दोनों विभाग का अमला पहुंचकर काटे गये वृक्षों की गणना एवं माप लेते अग्रिम जांच कार्रवाई में जुट गया। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जांच जारी है पर भूस्वामी एवं वृक्ष कटाई कराने वाले के आर्थिक संपन्नता एवं राजनीतिक पंहुच को देखते अभी से यह भी आशंका जाहिर किया जाने लगा है कि महज खानापूर्ति करके मामला निपटा लिया जायेगा। आमजन के लिए यह जिज्ञासा का विषय बना हुआ है कि आगे कितनी निष्पक्षता से नियमानुसार कार्रवाई की जाती है।

 

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button