छत्तीसगढ़

शा. राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा मे हो रहे छात्रों के साथ अन्याय

*शा. राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा मे हो रहे छात्रों के साथ अन्याय

कुछ ही दिन पहले 2020-21 की महाविद्यालय प्रवेश प्रारंभ हुआ है और शा. राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा मे किया जा रहा छात्र के साथ सौतेला पन जिसको लेकर छात्रों ने कबीरधाम कलेक्टर से की मांग और कहा कि हम 12वीं पास करके आगे की पढ़ाई बीएससी प्रथम वर्ष शासकीय राजमाता विजय राजे सिंधिया महाविद्यालय कवर्धा में करना चाहते हैं पर सीट फुल फुल होने का हवाला देकर हमारे साथ अन्याय किया गया जब प्रवेश की तिथि 16 सितंबर थी तो हम 10 सितंबर को कॉलेज पहुचे तो हमें यह बोला गया कि 16 सितंबर के बाद आइए और जब हम 16 सितंबर के बाद महाविद्यालय पहुंचे तो हमें यह कहा गया 23 सितंबर के बाद आइए जब हम 23 सितंबर के बाद महाविद्यालय पहुंचे तो हमें यह कह दिया गया कि शीट फूल हो चुका है हमें आशंका है की महाविद्यालय मे 50%वालों का भी प्रवेश हुआ है तो हमारा क्यों नहीं, कबीरधाम के जिलाधीश श्री रमेश कुमार शर्मा से छात्रों द्वारा मांग किया गया है की है कि महाविद्यालयन कर्मचारियों द्वारा किए गए सौतेले पन की जानकारी लेकर कसूर वार के साथ उचित कार्यवाही करते हुए
शीट और प्रवेश सूची की जाँच कर छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की है

Related Articles

Back to top button