राजीव_गुप्ता@ कोंडागांव। कांकेर में पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने वर्तमान भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है। भारतीय जनता पार्टी कोंडागांव ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हुए हमले कि कड़ी शब्दों में निंदा करते कांग्रेस का संरक्षण प्राप्त गुंडों द्वारा अंजाम दिए गए इस कृत्य की घोर आलोचना की है। एक ओर भूपेश सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून को लाने कि बात करते पत्रकार बंधुओं के साथ खड़े रहने का दावा करती है। वहीं दूसरी ओर उनके अपने ही कांग्रेसी गुंडे पुलिस व जनता के सामने गुंडागर्दी व मारपीट की घटना को अंजाम देते है। सरकार की असंवेदनशीलता तब प्रकट होती है जब उनके गृह मंत्री इस घटना को पत्रकारों कि आपसी रंजिश का मामला कहकर प्रश्नों को टालने का प्रयास करते है। यह प्रेस व अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला तो है ही साथ ही मानवाधिकार हनन एवं लोकतंत्र की आजादी पर भी सीधा हमला है। स्वस्थ व सुरक्षित माहौल में काम करने की आज़ादी देने के लिए यह आवश्यक हो चला है कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द लागू हो । बस्तर में व्याप्त लाल आतंक के साए में अपनी जान जोखिम में डाल ऐसे कई पत्रकार है जो जमीन से जुड़ी रिपोर्टिंग करते है। दूसरी ओर शासन को आईने दिखाने वाले, भ्रष्टाचार और माफियाराज को उजागर करने वाले एवं जनमानस को जागरूक करने वाले हमारे कलमकारों के विरुद्ध इस प्रकार की दुर्भावना रखने वाले खुद को पत्रकार हितैषी होने का दोहरा मापदंड रखते है ।
Related Articles
सुकमा नक्सली हमले में 22 से भी अधिक जवानों के शहादत पर लक्ष्य बेमेतरा के जवानों ने निकाला ऑनलाइन केंडल मार्च
April 4, 2021
सुशांत सिंह की आत्महत्या से दुखी सातवीं की छात्रा ने की आत्महत्या सुसाइडल नोट पर लिख सुशांत का चला जाना अच्छा नहीं लगा
July 23, 2020