kondagaon_ NSUI ने पोस्ट आफिस में छात्रों के लिए करावाया स्वल्पाहार, पेयजल एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था

राजीव_गुप्ता@ कोंडागांव। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते महाविद्यालयो की परीक्षा ऑनलाइन माध्यमो से प्रश्नपत्र प्राप्त करने के पश्चात परीक्षार्थियों के द्वारा घर पर उत्तरपुस्तिका लिखने के पश्चात पोस्ट आफिस के माध्यम से उत्तरपुस्तिका परीक्षा केंद्रों तक भेजी जा रही है, जिसकी वजह से कोंडागांव उप डाकघर छात्र छात्राओं की अत्यधिक भीड़ एवं लंबी लाइन लगी हुई है। इस वजह से पोस्ट आफिस में छात्रों के हित का ध्यान रखते हुए NSUI के द्वारा छात्रों को स्वल्पाहार, पेयजल एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया।
NSUI विधानसभा अध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव ने बताया कि चूंकि विद्यार्थियों पर ऐसे ही अतिरिकत आर्थिक बोझ आन पड़ा है जिसके कारण दुरंचल से आए विद्यार्थियों को असुविधा हो रही है, इसलिए हमने स्वल्पाहार पेयजल एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था करवाई। इस मौके पर शिल्पा देवांगन, प्रियांश चौहान, प्रवीण मिश्रा एवं अन्य साथीगण मौजूद रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/78379
http://sabkasandesh.com/archives/78376