छत्तीसगढ़

अवैध अंग्रेजी शराब जप्त एक आरोपी गिरफ्तार!

कांकेर खबर

अवैध अंग्रेजी शराब जप्त एक आरोपी गिरफ्तार!

पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम आर आहिरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर के श्री जी एन बघेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस ने ग्राम कापसी बाजार चौक से आरोपी द्वारा अवैध अंगेजी शराब बिक्री करते पाए जाने से आरोपी के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब जप्त होने पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है दिनांक 27.09.20 को प्रातः पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कापसी बाजार चौक के उत्तम होटल में अवैध शराब की बिक्री हो रही है सूचना की तस्दीक के दौरान आरोपी उत्तम विश्वास पिता अविनाश विश्वास निवासी कापासी पखांजूर के कब्जे से गोवा स्पेशल व्हिस्की 180ml की 30 बॉटल कुल मात्रा 5400 मिलीलीटर अंग्रेजी शराब बरामद होने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया, आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।थाना पखांजूर की कार्यवाही।

Related Articles

Back to top button