छत्तीसगढ़

अस्पताल, नर्सिंगहोम, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर की जांच के लिए बनेगी टीम –

अस्पताल, नर्सिंगहोम, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर की जांच के लिए बनेगी टीम –
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर
कलेक्टर ने कहा कि निजी अस्पताल, नर्सिंगहोम, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ विभाग और आयुर्वेद के डॉक्टरों की संयुक्त टीम का गठन किया जाएगा। निजी अस्पताल संचालकों को प्रशिक्षण में बताया गया है कि कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों को तत्काल कोविड-19 जांच के लिए रिफर करें। इस निर्देश का पालन नहीं होने के कारण मरीज गंभीर स्थिति तक पहुंच जाते है। जिससे मरीजों की जान जोखिम में आ जाती है। इसी प्रकार चिकित्सक के बिना परामर्श स्लिप के मेडिकल स्टोर द्वारा लोगों को दवाई देना भी एक गंभीर अपराध है। ऐसे प्रकरणों की जांच करने के लिए टीम को सक्रिय किया जाएगा। मेडिकल स्टोर संचालको को भी निर्देशित किया गया है कि कोविड के संदिग्ध मरीजो की सूचना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को तत्काल दें। स्वास्थ विभाग के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button