केशकाल: मौत के कुआं में खेल दिखाते हुए युवाओं ने मतदान जागरूकता अभियान चलाया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
केशकाल @ जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम के निर्देशन पर केशकाल वार्षिक मेला में भी मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान मौत के कुआं में भी आम नागरिकों को मौत का खेल दिखाने वाले बाइक चालक कार वाहन में बैनर पोस्टर लगाकर जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया ।
इस दौरान एसडीएम धनंजय नेताम ने बताया कि लोकतंत्र में चुनाव प्रणाली का सर्वाधिक महत्व है क्योंकि इसके तहत हम अपने बीच के ऐसे प्रतिनिधि को चुनते है जो उनके क्षेत्र के सर्वांगीण विकास जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि जैसी बुनियादी सुविधाओं में इजाफा करे। अतः यह सभी को समझना होगा कि क्षेत्र के विकास के लिए मतदान जरुरी है। इसके लिए क्षेत्र में रहने वाला हर ग्रामीण चाहे वह महिला हो, युवा हो या दिव्यांग। हर किसी को खुलकर मतदान करने के अलावा औरो को भी प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान प्रमुख रूप से एसडीएम धनजंय नेताम ,तहसीलदार राकेश साहू, आरआई एसआर पोर्ते, आरआई रामजी साहू, नगर पंचायत लेखपाल नामेश कावड़े , खाद्यनिरिक्षक गुलशन ठाकुर , पटवारी मंजुल घोडेश्वर, बीपीएम टिकेंद्र हिरवानी, हरिकेश साहू, एलेश्वर साहू उपस्थित रहे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008