छत्तीसगढ़

छात्रों के साथ हो रहा अन्याय, कोरोना से बचाने की जगह, जान जोखिम में डाल रही प्रशासन- मनीष जैन

 

छात्रों के साथ हो रहा अन्याय, कोरोना से बचाने की जगह, जान जोखिम में डाल रही प्रशासन- मनीष जैन”

 

कांकेर आज बस्तर विश्विद्यालय की उत्तरपुस्तिका पोस्ट करने को लेकर कंटेंटमेंट छेत्र के पोस्ट ऑफिस में ,ग्रामीण अंचल से आये हजारों छात्र छात्रावों की लंबी कतार लग गई, न सोशल डिस्टेंसिंग, न सेनेटाइजर, धूप में भूख प्यास रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए छात्र बेबसी के साथ किसी तरह उत्तरपुस्तिका जमा करने में लगे हुए थे।
मौके पर पहुचे युवा मोर्चा के नेता मनीष जैन ने कहा कोरोना के कारण ही परीक्षाओं में देरी के साथ तरीका बदला गया, परन्तु अंत में इस तरह उत्तर पुस्तिका लेने से कोरोना को आगे से दावत दिया जा रहा, उत्तर पुस्तिका के लिए स्कूल एवं महाविद्यालय केंद्रों पर संकलन करके विश्विद्यालय भेजा जा सकने का सुझाव शासन और प्रशासन को दिया गया था, परंतु छात्रों के सुझाव की परवाह नही करते हुए भपेश बघेल की सरकार और प्रशासन के द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नही किया, कंटेंटमेंट जोन में छात्रों को जान जोखिम के डालने का काम प्रशासन कर रही है,सुबह 9 बजे से छात्र कतारों में हैं,उन्हें पानी ,छाव की कोई व्यवस्था नही ,जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है वह माहमारी से निपटने कानून को ठीक से लागू कराने व्यवस्था करे, परंतु जिला प्रशासन के प्रतिनिधि छात्र संगठन के हंगामे और मिडिया कवरेज करने के बाद पहुचीं, परन्तु परंतु पानी व्यवस्था तक दुरस्त नही कर पायी, जिसे देखकर पानी पाउच और बिस्किट की व्यस्था वरिष्ठ छात्रों के माध्यम से किया गया।
कांकेर में उच्च शिक्षित संसदीय सचिव , माननीय विधायक,माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार रहते हैं, जो छात्रों के प्रति संवेदन हीन बने हुए है, अगर कोरोना माहमारी छात्रों को हुआ तो गांव गांव में व्यापक रूप से फैलेगी, महामारी को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी लेने वाले आंख कान मूंदे हुए ,छात्रों की बेबसी का तमाशा देख रहें हैं। व्यवस्था दुरुस्थ नही किया गया, तो युवा तरुणाई के साथ उग्र प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button